सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ना अत्यधिक चिंता का विषय...लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोगों से की ये अपील

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 09:37 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रविवार को ‘‘गंभीर चिंता'' जताई और लोगों से बुनियादी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। 

बिरला ने बताया कि देश में हर साल चार लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें अनुमानित तौर पर 1.5 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर सड़क हादसों की सालाना संख्या का आर्थिक आकलन किया जाए, तो यह जीडीपी के करीब एक फीसदी नुकसान के बराबर होगा। 

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बिरला ने कहा, “इसलिए, सड़क दुर्घटनाएं परिवार, समाज और देश के लिए नुकसानदेह हैं।” उन्होंने यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में एक कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद यह टिप्पणी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News