ऐताहसिक स्थान बाबा चमलियाल की अनदेखी से लोगों में रोष

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 12:50 PM (IST)

साम्बा : भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे विश्व के प्रमुख ऐताहसिक धार्मिक स्थान बाबा चमलियाल की  दरगाह पर सुविधाओं की कमी होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर सटे बाबा चमलियाल की दरगाह पर हुए कामो को लेकर स्थानीय लोग नाखुश हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यही एकमात्र जगह है जहां दो मुल्को के लोगो का मिलान होता है और पूरे देश भर से  श्रदालु आते हैं और चरम रोग का इलाज पाते हैं। 


लोगों का कहना  है कि सरकार द्वारा 2008 में उक्त जगह पर श्रदालुयों के लिए शौचालय बनाये गए थे जोकि आज तक काम में नहीं लाये गए हैं। इनके लिए न ही कोई सेप्टिक टैंक बनाया गया है और जितने भी श्रद्रालु आते हंै उन्हें शौच के लिए मजबूरन खुले में ही जाना पड़ता है जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि मेले के साथ-साथ बाहरी राज्यों से कई लोग अपने चरम रोग के इलाज के लिए आते हैं और उन्हें महीना-महीना भर मंदिर परिसर में ही रहना पड़ता है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से मांग की है कि उक्त काम को जल्द से जल्द पूरा करे ताकि स्वच्छता अभियान का जो दावा किया जा रहा है वो वास्तव में देखने को मिले।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News