'BJP भगाओ' महारैली कर फंसे लालू, IT विभाग ने पूछा- 'कहां से आया इतना पैसा'

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 03:47 PM (IST)

पटना: पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित लालू प्रसाद यादव ने 'देश बचाओ, भाजपा भगाओ' महारैली की थी। इस विशाल रैली को लेकर लालू फिर विवादों में आ गए हैं। रैली में खर्च को लेकर आयकर विभाग ने RJD को नोटिस जारी किया है और इस विशाल रैली में खर्च को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग ने आरजेडी से पूछा कि आखिरी रविवार को आयोजित इस विशाल रैली के लिए इतना पैसा कहां से जुटाया गया। इस रैली में लालू के परिवार के अलावा शरद यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई नेता डी.राजा, कांग्रेस के हनुमंत राव, डीएमके के.एलांगोवन, एनसीपी के तारिक अनवर मंच पर मौजूद थे।
PunjabKesari
रैली में हिस्सा लेने के लिए आरजेडी के जो भी समर्थक पटना पहुंचे थे, उनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम पार्टी के 80 विधायकाें, सात पार्षदाें और तीन सांसदों के जिम्मे था। कार्यकर्त्ताओं के रहने के लिए बड़े-बड़े शामियाने लगाए गए थे। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की संयुक्त टीम ने लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से घंटों बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ की थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News