लगातार हो रही बारिश से सिक्किम,दार्जिलिंग में जन-जीवन प्रभावित, राहत एवं बचाव कार्य में जुटी सरकारी एजेंसियां

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सिक्किम में राहत एवं बचाव अभियान में जुटी सरकारी एजेंसियों ने जोरेथांग मेली राजमार्ग पर करीब 150 गाड़ियों में फंसे सैकड़ों पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की जान बचायी है। मूसलाधार बारिश होने से दक्षिण सिक्किम में राजमार्ग बंद हो गया, वहीं अशांत तीस्ता में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के उपर से पानी निकलने से सिक्किम के पूर्वोत्तर और दार्जिलिंग के विभिन्न हिस्सों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए और 10 पर भूस्खलन होने से सिक्किम और दार्जीलिंग के कई हिस्सों से देश का संपकर् टूट गया है। इन हालात में सरकारी एजेंसियां बचाव एवं राहत कार्य के लिए पूरे जोर-शोर से जुटी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News