नए भवन का उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 07:57 PM (IST)

चंडीगढ़ , 23 सितंबर- (अर्चना सेठी)हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव लेदी में पहुंचकर पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ आदर्श संस्कृति विद्यालय में नए भवन का उद्घाटन किया।  शिक्षा मंत्री  ने विद्यालय में पहुंचकर शीलाफल्कम पर पहुंचकर वीर शहीदों को नमन किया व पुष्पांजलि अर्पित की फिर स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया एवं उसके बाद स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। 

       

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की फरवरी 2022 में उन्होंने ही इस बिल्डिंग को बनाने के कार्य का शिलान्यास किया था, यह बिल्डिंग 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई है, उन्होने सरस्वती नगर के राजकीय विद्यालय में 88 लाख रुपए की लागत से बने नए भवन का भी उद्घाटन किया।

 

 स्कूल शिक्षा मंत्री ने विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं व छात्रों के लिए वहां पर बस चलाने का भी आश्वासन दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News