Mahashivratri Bank Holiday: महाशिवरात्रि के दिन किन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कल यानी 26 फरवरी को पूरे देश में भक्ति भाव से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक से संबंधित को कोई जरूरी काम है, तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके राज्य में बैंक खुले रहेंगे या बंद।

महाशिवरात्रि के दिन इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक
- नई दिल्ली, गोवा, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, तमिलनाडु, सिक्किम, बिहार और मेघालय जैसे राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
- गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-श्रीनगर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।  वहीं, आगामी 28 फरवरी को गंगटोक में लोसर के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग का विकल्प
यदि आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करना है, तो आप ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप घर बैठे ही अपने अधिकांश बैंकिंग काम निपटा सकते हैं। इसके अलावा, एटीएम सेवाएं भी सामान्य दिनों की तरह उपलब्ध रहेंगी।

आरबीआई के छुट्टियों के नियम
बता दें कि आरबीआई ने छुट्टियों को 3 श्रेणियों में बांटा है.....
1. रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) हॉलिडे
2. बैंकों की खाता बंद करने की छुट्टी
3. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां

इसके अलावा, आरबीआई ने 2015 में यह भी घोषणा की थी कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंकों की छुट्टी होगी। अन्य शनिवारों को बैंकों का संचालन सामान्य रूप से होगा। रविवार को भी सभी बैंकों की छुट्टी रहती है। वहीं, राष्ट्रीय त्योहारों पर पूरे देश में छुट्टी होती है, जबकि राज्य-विशिष्ट त्योहारों पर केवल उसी राज्य के बैंक बंद रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News