समाज में ‘बेटी के देवी होने’ की भावना फिर पैदा करनी होगी: केंद्रीय मंत्री

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार ने देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर शुक्रवार को चिंता जताई और कहा कि इस तरह की विकृतियों को रोकने के लिए समाज में ‘बेटी के देवी होने’ वाली भावना को फिर से पैदा करना होगा।

कुमार ने अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के एक समूह के साथ बातचीत में कहा कि हमारे देश में बेटियों को देवी स्वरूप माना जाता है और ऐसी विकृतियों (बलात्कार) को रोकने के लिए हमें इस भावना को समाज में फिर से पैदा करना होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला विरोधी हिंसा और यौन उत्पीडऩ की घटनाओं को रोकने और महिलाओं की मदद करने के मकसद से कई कदम उठाए हैं। इसमें ‘वन स्टॉप‘ सेंटर एक प्रमुख्र कदम है। कुमार ने कहा, ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का बहुत ही सकारात्मक असर हुआ है। कई स्थानों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि इस अभियान के शुरू होने के बाद ङ्क्षलगानुपात’ में काफी सुधार हुआ है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News