सेक्सवर्धक दवाओं के नशे में डूबी महिला, 3 दिन तक कमरे में प्रेमी संग करती रही ऐश, आपत्तिजनक हालत में देख पति ने किया हंगामा
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के एटा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दिया। यहां एक महिला ने कथित तौर पर सेक्सवर्धक दवाओं के नशे में अपने होश खो दिए और तीन दिन तक अपने प्रेमी के साथ घर में बंद रही। हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान घर में मौजूद उसके छोटे-छोटे बच्चों को भूखा तक छोड़ दिया गया। जब पति अचानक काम से लौटकर घर पहुंचा तो नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख उसने हंगामा किया और फिर पूरे गांव में बवाल मच गया। पुलिस को मौके पर बुलाया गया और कमरे से बरामद हुईं वो दवाएं, जिनकी वजह से पूरा घर तबाही की दहलीज पर पहुंच गया।
चार बच्चों की मां को हुआ पांच बच्चों के पिता से प्यार
घटना अवागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां एक महिला जो चार बच्चों की मां है, वह पड़ोस में रहने वाले पांच बच्चों के पिता से प्रेम कर बैठी। प्रेम में इस कदर पागल हुई कि तीन दिन तक वह उसी युवक को अपने घर में लेकर बैठी रही। इस दौरान ना बच्चों का ख्याल रखा गया, ना ही किसी रिश्ते की मर्यादा।
गुलाम बना बैठी थी अपने प्रेमी की
महिला ने कथित तौर पर उत्तेजक दवाएं ली थीं। पुलिस को कमरे से कुछ सेक्सवर्धक दवाएं भी मिली हैं जो प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध को लेकर महिला की मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े करती हैं। पति के मुताबिक उसकी पत्नी ने प्रेम में पड़कर खुद को पूरी तरह उस युवक के हवाले कर दिया था।
पति ने देखा तो उड़े होश, दी गई ड्रम में बंद करने की धमकी
महिला का पति आगरा के पेठा कारखाने में काम करता है और शुक्रवार रात अचानक घर लौटा। घर में दाखिल होते ही उसके होश उड़ गए जब उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। जब पति ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसका गला दबाने की कोशिश की और धमकी दी कि “तुझे भी मेरठ की तरह काटकर ड्रम में डाल देंगे।” पति का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसका प्रेमी बीते तीन दिनों से बच्चों के साथ मारपीट कर रहे थे। बच्चों ने खुद डरते-डरते अपने पिता को पूरी बात बताई। इस खुलासे के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने पहुंचकर पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही शोरगुल मच गया। गांववालों ने मौके पर पहुंचकर महिला और उसके प्रेमी को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस कर रही है जांच, बच्चों की हालत भी देखेगी
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। बच्चों की हालत को लेकर भी बाल कल्याण समिति से संपर्क किया जा सकता है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी जांचा जा रहा है कि महिला ने जो दवाएं ली थीं वह कहां से लाई गईं।