कनाडा में एक और पंजाबी ने जीता जैकपॉट, मिला 20 लाख डॉलर का ईनाम
punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 06:01 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_9image_17_59_485199111canadamandeepsingh.jpg)
टोरंटोः कनाडा में एक और पंजाबी मनदीप सिंह ने 20 लाख डॉलर की लॉटरी जीती है। यह पंजाबी कनाडा के सर्री का रहने वाला है ट्रक ड्राइवर है। मंदीप ने कहा कि मैं ड्राइवर हूं और जब उसे लॉटरी जीतने की जानकारी हुई तो वह अपने ट्रक में था और कांपने लगा। विजेता मंदीप ने कहा कि जब मैंने यह बात अपनी पत्नी और बच्चों को बताई तो वे खुशी से रोने लगे। मनदीप कई सालों से लगातार लॉटरी टिकट खरीद रहा था।
मनदीप ने लैंगली में 88वें एवेन्यू पर टाउन पेंट्री से ब्रिटिश कोलंबिया लॉटरी कॉर्पोरेशन की बीसी 49 लॉटरी टिकट खरीदी थी। विजेता मनदीप का कहना है कि मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं एक साधारण आदमी हूं और इस लॉटरी की जीत राशि से मैं अपनी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए भेजूंगा।