बिहार में विवाहिता ने बंद कमरे में खुद को लगाई आग, 2 की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 05:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क। बिहार के बक्सर जिले के नावाडीह गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने बंद कमरे में खुद को आग लगाकर आत्महत्या का खौफनाक कदम उठा लिया, जिसमें उसकी चार साल की बेटी की भी मौत हो गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि यह हत्या का मामला है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोरानसराय थानाक्षेत्र के नावाडीह गांव की है। 28 वर्षीय उषा देवी ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली, जिससे साथ में सो रही उसकी चार वर्षीय बेटी नंदनी कुमारी भी जल गई। कमरे से धुआं निकलते देख पति धन्नू सिंह ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण असफल रहे।
पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण हुई घटना
इस मौके पर कोरानसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उषा देवी और उसके पति के बीच रात को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पति का कहना है कि विवाद के बाद उषा देवी अपनी बेटी नंदनी के साथ कमरे में चली गई थी, जबकि वह खुद बाहर अपने अन्य बच्चों के साथ सो रहा था।
मृतका के मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं मृतका के मायके पक्ष ने उषा देवी के पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। उनका कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण महिला की जान चली गई और इसके पीछे पति का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मायके वालों ने अब तक कोई औपचारिक आवेदन पुलिस को नहीं दिया है।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और महिला के पति धन्नू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।