जमीनी विवाद में नहीं हुई सुनवाई, गुस्से में बुजुर्ग ने छिड़का पेट्रोल और लगा ली आग

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 07:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : चिलकाना सुल्तानपुर क्षेत्र में एक विवादित जमीन की पैमाइश के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग वेदप्रकाश ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

घटना का विवरण

जैन और सिख समुदाय के बीच डेरे की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि जैन समुदाय ने उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया है। वेदप्रकाश ने इस संबंध में कई बार प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम सदर और पुलिस की मौजूदगी में जब जमीन की पैमाइश जैन समुदाय के पक्ष में की गई, तो नाराज होकर वेदप्रकाश ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

एसपी सिटी ब्योम बिंदल ने शांति बनाए रखने की अपील की है और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि बुजुर्ग के साथ अन्याय हुआ है, तो उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मामला एसडीएम कोर्ट में लंबित है, और पैमाइश के बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ है।

स्थिति गंभीर: वेदप्रकाश की स्थिति गंभीर है, और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। स्थानीय समुदाय में तनाव व्याप्त है, और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News