घोर कलयुग! सगाई बेटी से और नैन मटक्का सास से, शादी से कुछ दिन पहले ही दुल्हन की मां...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक सास ने अपनी बेटी की शादी से महज 9 दिन पहले अपने ही दामाद के साथ भाग जाने का फैसला किया। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है और घर में शादी के बजाय मातम का माहौल बन गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

शादी में सिर्फ 9 दिन ही बाकी थे

यह मामला अलीगढ़ के मडराक इलाके का है जहां एक परिवार में अपनी बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी के दिन में अब सिर्फ 9 दिन बाकी थे लेकिन इससे पहले ही सास ने अपनी बेटी के होने वाले पति के साथ भाग जाने का फैसला कर लिया। इस पूरी घटना की योजना पहले से बनाई गई थी लेकिन घरवालों को इसका कोई अंदाजा नहीं था। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

यह भी पढ़ें: एक बार फिर Gurmeet Ram Rahim को मिली राहत, जेल से आया बाहर, मिली इतने दिन की फरलो!

 

नकदी और गहनों के साथ फरार हुई सास

इस मामले में खास बात यह है कि आमतौर पर यह सुना जाता है कि बेटी अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है और साथ में घर के पैसे और गहने भी ले जाती है लेकिन इस बार उल्टा हुआ। बेटी की मां, यानी सास, अपनी बेटी के लिए जोड़े गए गहनों और पैसों के साथ अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और पुलिस अब दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें: देशभर में बढ़ी लू की मार, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज, 50KM की रफ्तार से चलेगी हवाएं!

 

सास और दामाद के बीच रिश्तों में थी कुछ गड़बड़

परिवार के कुछ सदस्यों का कहना है कि दामाद और सास के बीच पहले से ही कुछ न कुछ था लेकिन इसे लोग हल्के में ले रहे थे। दरअसल दामाद ने अपनी सास को महंगा फोन गिफ्ट किया था और दोनों के बीच अक्सर लंबी बातचीत होती थी। घरवालों ने इसे सामान्य समझा और इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन यह तब उजागर हुआ जब शादी से महज 9 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए।

वहीं यह मामला रिश्तों की सीमा और विश्वास को लेकर सवाल खड़ा करता है। जहां एक तरफ परिवार बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा था वहीं दूसरी तरफ सास और दामाद की फरारी ने पूरी घटना को एक हैरान करने वाली दिशा में मोड़ दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और देखना होगा कि दोनों कहां और कैसे पकड़े जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News