250 रुपए के लिए तपती धूप में बच्चे काे बांधे रखते हैं ये मां!(Pics)

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2016 - 07:22 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात में इस बार की गर्मी ने तो 100 साल पुराना रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। अहमदाबाद में करीब 48 डिग्री टेंपरेचर में चेहरे पर पसीना नहीं, आपकी आंखों से आंसू आ सकते हैं। एेसे में एक मां 250 रुपए के लिए अपने बच्चे काे पत्थर के साथ तपती धूप में बांधने काे मजबूर है। हालांकि किसी भी मां के लिए यह कदम उठाना बहुत मुश्किल है, लेेकिन पेट भरने की मजबूरी के चलते उन्हें एेसा करना पड़ता है। 

दिल पर पत्थर रख किया एेसा
अहमदाबाद की एक सड़क किनारे इलेक्ट्रिसिटी के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं, जिसमें  23 वर्षीय सारता कलारा महिला मजदूर का काम कर रही हैं। सारता बताती है कि मैं और मेरे पति दोनों ही यहां गड़्ढा खोदने का काम कर रहे हैँ। ठेकेदार हमें रोजाना की 250 रुपए मजदूरी देता है। ट्रैफिक के चलते बेटी शिवानी इधर-उधर न जा सके, इसलिए उसे बांधकर रखना पड़ता है। यह काम मैंने अपने दिल पर पत्थर रखकर किया है। अगर काम नहीं करेंगे तो खाना कहां से लाएंगे। बेटा अभी साढ़े तीन साल का है, वह इतना समझदार नहीं है कि अपनी बहन की देखभाल कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News