शादी के 6 साल बाद Imran ने तोड़ी चुप्पी, GF पर लगे होमव्रेकर के आरोप, बोले – “सच कुछ और था”

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्टर इमरान खान लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। 2019 में पत्नी अवंतिका मलिक से अलग होने के बाद उन्होंने अब पहली बार खुलकर अपने रिश्ते की सच्चाई बताई है। इमरान ने माना कि उनका रिश्ता वक्त के साथ बदल गया और दोनों एक-दूसरे को वो भावनात्मक सहारा नहीं दे पा रहे थे जिसकी उन्हें ज़रूरत थी।

क्यों टूटा इमरान और अवंतिका का रिश्ता?

इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया, “हम एक-दूसरे को वो सपोर्ट नहीं दे पा रहे थे जो हमें खुद को बेहतर इंसान बनाने के लिए चाहिए था। हमारी सोच और ज़रूरतें बदल गई थीं।” उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि यह रिश्ता उन्होंने काफी कम उम्र में शुरू किया था उस वक्त वह महज 19 साल के थे। उम्र के साथ जब दोनों में बदलाव आया तो उनका रिश्ता वैसा नहीं रहा जैसा पहले था। इमरान ने कहा कि समय के साथ उन्होंने महसूस किया कि इस रिश्ते को जारी रखना सही नहीं होगा।

PunjabKesari

 

 

लेखा वॉशिंगटन को लेकर उठे सवाल

इमरान की जिंदगी में जब लेखा वॉशिंगटन की एंट्री हुई तो सोशल मीडिया पर उन्हें “होमव्रेकर” तक कहा गया। लोगों ने लेखा को इमरान और अवंतिका की शादी टूटने की वजह मान लिया। इस पर भी इमरान ने अपनी बात साफ़ शब्दों में रखी। उन्होंने कहा – “सच्चाई ये है कि मेरी शादी पहले ही खत्म हो चुकी थी। जब रिश्ते में प्यार और समर्थन खत्म हो जाता है तो एक-दूसरे के साथ रहना सिर्फ औपचारिकता बन जाती है।” इमरान ने यह भी बताया कि लेखा उनकी जिंदगी में तब आईं जब उनका और अवंतिका का रिश्ता पूरी तरह से खत्म हो चुका था।

 

यह भी पढ़ें: बाबा वेंगा की तीसरी आंख ने फिर दिखाया दम! एक और भविष्यवाणी सच हुई साबित

 

बेटी इमारा के साथ खास रिश्ता

इमरान खान ने अपनी बेटी इमारा के साथ रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आज उनकी ज़िंदगी में सबसे अहम रोल उनकी बेटी का है। “मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी मुझसे हर बात शेयर कर सके। रात को जब वो मुझसे बातें करती है तो वो मेरे लिए सबसे खूबसूरत पल होते हैं।” उन्होंने साफ किया कि पिता बनने के बाद उनकी सोच और ज़िंदगी दोनों में काफी बदलाव आया है।

PunjabKesari

 

लेखा और इमरान की नई शुरुआत

इन दिनों इमरान और लेखा वॉशिंगटन एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई बार पब्लिक इवेंट्स में एक साथ देखा गया है। उनकी केमिस्ट्री को देख कर फैंस भी मानते हैं कि दोनों एक-दूसरे के साथ खुश हैं। जहां एक तरफ इमरान अपनी पिछली ज़िंदगी के पन्ने बंद कर आगे बढ़ चुके हैं वहीं अब वो अपने रिश्तों को लेकर ज़्यादा सजग और परिपक्व नज़र आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News