नए CJI ने आधी रात में सुनाई थी याकूब को फांसी, जानिए जस्टिस मिश्रा के बारे में खास बातें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को भारत का अगला प्रमुख न्यायाधीश चुन लिया गया। वे 28 अगस्त को सीजेआई पद की शपथ लेंगे। उनका कार्यकाल 2 अक्तूबर 2018 तक होगा। मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट जज रह चुके जस्टिस मिश्रा मौजूदा सीजेआई जस्टिस जेएस खेहर की जगह लेंगे, जो 27 अगस्त को रिटायर होंगे। जस्टिस मिश्रा मौजूदा सीजेआई के बाद शीर्ष अदालत में वरिष्ठतम जज हैं। कानून मंत्रालय की ओर से उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जस्टिस दीपक मिश्रा (63) देश के 45वें प्रधान न्यायाधीश होंगे।

जस्टिस मिश्रा के बारे में खास बातें

-ओडिशा से सीजेआई बनने वाले मिश्रा तीसरे जज होंगे। उनसे पहले ओडिशा से संबंध रखने वाले जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और जीबी पटनायक भी इस पद को संभाल चुके हैं। जस्टिस मिश्रा पटना और दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

-याकूब मेमन मामले की रात भर सुनवाई के बाद उन्होंने उसे फांसी की सजा सुनाई थी।

-निर्भया के दोषियों को भी फांसी की सजा सुनाई।

-मिश्रा ने ही देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रगान चलाने के आदेश दिए थे।

-दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में उन्होंने 5000 से अधिक मामलों को निपटाने में मदद की।

-उन्होंने कहा था कि एफआईआर दर्ज होने के बाद वेबसाइट पर उसे 24 घंटों के अंदर अपलोड करें, ताकि अभियुक्त और अन्य लोग मामले के निवारण के लिए न्यायालय में उचित याचिका दायर कर सकें।
PunjabKesari
इन फैसलों का बनेंगे अहम हिस्सा
सीजेआई के रूप में वह राम मंदिर जैसा विवादित मामले के अलावा कई बड़े मुद्दे जैसे कावेरी जल विवाद, सेबी-सहारा अदायगी विवाद, बीसीसीआई सुधार, पनामा पेपर लीक और निजता नीति जैसे अहम मुद्दों पर फैसला करने वाली पीठों का हिस्सा होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News