FASTag का इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, होने लगा है ये बड़ा बदलाव
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_48_0753048667.jpg)
नेशनल डेस्क : अगर आप हाईवे पर अक्सर सफर करते हैं और टोल चुकाने में वक्त और पैसा गंवाते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। भारत सरकार एक नई योजना पर काम कर रही है, जिससे हाईवे पर यात्रा करना और भी आसान और सस्ता हो सकता है। सरकार जल्द ही वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास लाने की योजना बना रही है, जो बार-बार टोल चुकाने की झंझट को खत्म कर देगा।
क्या होगा खास इस योजना में?
इस योजना के तहत, यात्रा करने वालों को FASTag के जरिए बिना रुके हाईवे पार करने का मौका मिलेगा। इसमें कोई रुकावट नहीं आएगी और टोल के लिए बार-बार भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। मौजूदा समय में लोग हर महीने 340 रुपये का टोल पास लेते हैं, जो सिर्फ एक टोल प्लाजा तक सीमित होता है। लेकिन नए टोल पास से लोग पूरे देश में किसी भी टोल प्लाजा से गुजर सकेंगे, जिससे सफर और भी आसान हो जाएगा।
क्या होंगे नए टोल पास के दाम?
रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क परिवहन मंत्रालय इस योजना को अंतिम रूप दे रहा है। नए पास दो तरह के होंगे:
- वार्षिक टोल पास – यह 3,000 रुपये में मिलेगा और एक साल तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनलिमिटेड यात्रा की सुविधा देगा।
- लाइफटाइम टोल पास – यह 30,000 रुपये में मिलेगा और इसकी वैधता 15 साल तक होगी।
यह पास FASTag से जुड़े होंगे, जिससे किसी अतिरिक्त डिवाइस या खर्च की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यात्रियों को कैसे मिलेगा फायदा?
इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा उन निजी वाहन चालकों को होगा, जो रोजाना हाईवे पर सफर करते हैं। सरकार का मानना है कि इससे टोल प्लाजा पर भीड़ कम होगी और यात्रियों को समय और पैसे की बचत होगी। इसके अलावा, यह मिडिल क्लास यात्रियों के लिए एक किफायती और सुविधाजनक विकल्प भी साबित हो सकता है।