मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, यात्रा को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 10:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। डीसी चरणदीप सिंह ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगाई जाने वाली साप्ताहिक पाबंदियों पर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए दिशानिर्देश के अनुसार अब माता वैष्णो देवी के साथ ही जिले के दूसरे सबसे बड़े धार्मिक स्थान शिवखोड़ी धाम में आने वाले श्रद्धालुओं पर कोरोना पाबंदियां लागू नहीं होंगी।

 

किसी भी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु पाबंदियों के बीच अपनी यात्रा को जारी रख सकते हैं। हालांकि उनके लिए कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी होगा। इसी के साथ ही पाबंदियों के दौरान जिले में जरूरी सामान की दुकानों को भी अब खोला जा सकेगा। आधार शिविर कटड़ा तथा रनसू में मौजूद ढाबा, टी-स्टॉल, होटल को सुबह 6 से रात 11 बजे तक दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। जिले में नाइट कर्फ्यू  रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रोजाना जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News