कर्नाटक में चक्रवात ''फेंगल'' का प्रभाव, अगले दो दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क. कर्नाटक में बेंगलुरु और अन्य हिस्सों में चक्रवात 'फेंगल' के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, अब चक्रवात 'फेंगल' कमजोर हो चुका है।
बेंगलुरु में रविवार शाम से बारिश हो रही है और आईएमडी के अधिकारियों का कहना है कि तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी वर्षा हो सकती है। मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, लेकिन बुधवार से बारिश कम होने की संभावना जताई जा रही है।
चक्रवात का प्रभाव हुआ कमजोर
आईएमडी के अनुसार, चक्रवात 'फेंगल' अब उत्तर की ओर बढ़ चुका है और तमिलनाडु तथा पुडुचेरी से पश्चिम की ओर जाते हुए सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे तक कमजोर हो गया है।
'येलो' और 'ऑरेंज' अलर्ट जारी
आईएमडी ने सोमवार को बेंगलुरु और आसपास के जिलों जैसे हासन, मांड्या और रामनगर के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। इसका मतलब है कि इन इलाकों में छह से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। वहीं, उडुपी, चिकमगलुरु, चिक्काबल्लपुरा जैसे जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, जहां 11 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है।
कर्नाटक के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अनुमान
आईएमडी के अनुसार, 2 दिसंबर को कोडागु जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और मूसलधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर, शिवमोगा, चिक्कमगलुरु और मैसूरू जैसे जिलों में भीषण बारिश के आसार हैं। हासन, मांड्या और रामनगर जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों जैसे तुमकुर, बेंगलुरु ग्रामीण और शहरी, चिक्कबल्लापुरा, चित्रदुर्ग और कोलार में मध्यम बारिश हो सकती है।
समुद्र में मछुआरों के लिए चेतावनी
आईएमडी ने 2 और 3 दिसंबर के लिए कर्नाटक के दक्षिण तट पर 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है और यह 55 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है। मछुआरों को इन दिनों समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी
बारिश के कारण कोलार, चिक्कबल्लापुरा, चामराजनगर और मैसूरू जिलों के उपायुक्तों (डीसी) ने एहतियात के तौर पर 2 दिसंबर को इन जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।