IMD Weather: अगले 90 मिनट में झमाझम बारिश! IMD ने जारी किया Yellow Alert
punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 10:21 AM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान में आज पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है हालांकि मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य के कई जिलों में अचानक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भीलवाड़ा और बूंदी जिलों के लिए अगले 90 मिनट के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां बारिश की संभावना जताई गई है।
जयपुर स्थित मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम केंद्र के निदेशक, राधेश्याम शर्मा, ने बताया कि मानसून के विदा होने के बावजूद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे बारिश हो रही है। यह प्रणाली 9 अक्टूबर तक सक्रिय रहने की संभावना है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 8, 2024
अगले दिनों का मौसम पूर्वानुमान:
8-9-10-11-12-13 अक्टूबर: बादल छाये रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दिनों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में मौसम बदला रहेगा और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।