REET 2025 की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 25 नवंबर को जारी होगा नोटिफिकेशन

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी आई है। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावा ने हाल ही में राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2025) की अधिसूचना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। मंत्री के अनुसार, REET 2025 की अधिसूचना 25 नवंबर 2024 को जारी की जाएगी और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। इसके बाद योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड

लेवल 1 परीक्षा: अभ्यर्थी को सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/ बीएलएड/ शिक्षा (विशेष शिक्षा) में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को लेवल 1 एग्जाम भी पास करना होगा।

लेवल 2 परीक्षा: अभ्यर्थी के पास बैचलर डिग्री के साथ बीएड या मास्टर डिग्री के साथ बीएड/ 10+2 के साथ चार वर्षीय B.El.Ed / B.A.Ed / B.SC.Ed आदि डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा लेवल 2 एग्जाम पास करना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा

रीट 2025 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी। यह जानकारी पिछले नोटिफिकेशन के आधार पर दी गई है। यदि पात्रता में कोई बदलाव होता है, तो नई अधिसूचना के साथ इसे प्रकाशित किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट पर REEET 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

अब आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।

पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी लॉगिन करके बाकी जानकारी भर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

अंत में अभ्यर्थी को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा और फिर फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News