IMD Rains Alert: एक बार फिर एक्टिव हुआ मानसून, इन 17 जिलों में 48 घंटे नॉन स्टॉप भीषण बारिश की चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब राहत नहीं, बल्कि मुसीबत बनकर बरस रहा है। बीते चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कई हिस्सों में नदियां उफान पर हैं, निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 17 ज़िलों के लिए गंभीर चेतावनी जारी कर दी है, जिसमें से 6 ज़िलों में रेड अलर्ट और 11 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
किन ज़िलों में जारी हुआ रेड अलर्ट?
राज्य के पश्चिमी और तराई बेल्ट के ज़िलों में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे ज़िलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है। इन इलाकों में भारी जलभराव, सड़कें जलमग्न और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
इन ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल और बदायूं में तेज़ बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा बताया गया है। प्रशासन ने लोगों से निचले क्षेत्रों से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।
वज्रपात और आंधी की भी चेतावनी
मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, बाराबंकी, मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और अलीगढ़ जैसे ज़िलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है। यहां आने वाले दिनों में और ज्यादा खराब मौसम की संभावना है।
हालात क्यों बन रहे हैं खतरनाक?
लगातार हो रही बारिश से न केवल जलभराव बढ़ रहा है, बल्कि कई ज़िलों में नदियां और नाले भी उफान पर हैं। ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भरने से फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ी हैं, जिससे जनहानि का खतरा बना हुआ है।
स्कूल बंद, प्रशासन अलर्ट मोड में
कई ज़िलों में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। ज़िला प्रशासन ने राहत एवं बचाव दलों को सतर्क कर दिया है। साथ ही, लोगों को सोशल मीडिया और लोकल चैनलों के माध्यम से लगातार मौसम अपडेट देने के निर्देश दिए गए हैं।