Rain Warning: 19, 20, 21 अप्रैल तक जोरदार बारिश का दौर, बंगाल के खाड़ी से उठ रहा चक्रवात
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में जारी भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। इस तूफान के असर से 21 अप्रैल तक देश के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है। खासकर पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इसके साथ ही कुछ इलाकों में खराब मौसम के कारण कृषि और जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना है।
कहां-कैसा रहेगा मौसम?
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में तगड़ी बरसात:
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात और मौजूदा ट्रफ रेखाओं के चलते पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, अरुणाचल, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 17 और 18 अप्रैल को खासकर गंगा के मैदानी इलाकों में तेज़ आंधी (50-60 किमी/घंटा) और ओलावृष्टि का अलर्ट है।
दक्षिण भारत भी बरसात की चपेट में:
केरल, माहे और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में अगले सात दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। 17 और 18 अप्रैल को यहां 60 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।
पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी की संभावना:
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी खराब मौसम के चलते सतर्कता जरूरी है।
राजस्थान में चलेगी धूल भरी आंधी:
पूर्वी राजस्थान में 17 अप्रैल को धूल भरी आंधी चल सकती है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 18-19 अप्रैल को 40 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। यह मौसम किसानों के लिए चिंता का सबब बन सकता है। इन बदलते मौसमी हालात को देखते हुए IMD ने पश्चिम बंगाल, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खासतौर पर किसान वर्ग को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है क्योंकि ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हो सकती हैं।