Heavy Rain Alert: अगले 72 घंटों में होगी भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का Red Alert

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 06:25 PM (IST)

Heavy Rain Alert: देशभर में इस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। कंपकंपाने वाली ठंड के बीच खबर सामने आई है कि अगले 72 घंटें यानि की 15, 16 और 17 जनवरी को जमकर बादल बरसेंगे। IMD ने इन तीन दिनों के लिए केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी के साथ दक्षिण और तटीय भारत में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

PunjabKesari

दक्षिण भारत में फिर सक्रिय हुआ मौसम

  • केरल: मानसून की सबसे पहले एंट्री झेलने वाले केरल में बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है। अगले तीन दिनों तक यहाँ के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान है।

  • तमिलनाडु: यहाँ भी मौसम के तेवर तल्ख हैं। 15 से 17 जनवरी के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

PunjabKesari

इन राज्यों में भी बरसेगा पानी

तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात किसानों की चिंता बढ़ा सकती है। पहाड़ी इलाकों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के साथ बारिश का अलर्ट है। द्वीप समूहों (अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप) और केंद्र शासित प्रदेशों (पुडुचेरी, कराईकल) में भी अगले 72 घंटे भारी रहने वाले हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News