IMD का अलर्ट-अभी ठंड से राहत नहीं, अगले 3 दिनों में इन राज्यों में बारिश के आसार...पहाड़ी इलाकों में फिर होगी बर्फबारी

Wednesday, Feb 02, 2022 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार से अगले तीन दिन तक जम्मू-कश्मीर में बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसी के साथ ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में छिटपुट बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि इस साल फरवरी के महीना में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को अभी ठंड से निजात नहीं मिलेगी। 

 

उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि हिमाचल प्रदेश में 2 और 3 फरवरी को और उत्तराखंड में 3 और 4 फरवरी को ओलावृष्टि हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में 3 फरवरी को भारी बारिश व बर्फबारी की भी संभावना है। बताया जा रहा है कि पंजाब-हरियाणा व यूपी के उत्तरी हिस्सों में कड़ाके की ठंड और बारिश भी हो सकती है।

 

इसके साथ यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाने के भी आसार हैं। वहीं पंजाब, हरियाणा व उत्तरी यूपी में अगले 48 घंटों में ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 
 

Seema Sharma

Advertising