अवैध स्पा सेंटर्स, OYO होटलों और..., अब खैर नहीं! जमकर होगा एक्शन
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 01:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर, ओयो होटल और बिना लाइसेंस वाले रेस्त्रां अब प्रशासन के निशाने पर आ गए हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर महेश कुमार ने अधिकारियों को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठान न केवल नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं, बल्कि एमसीडी के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में जल्द ही इन व्यवसायों पर शिकंजा कसा जाएगा।
अवैध स्पा और ओयो होटल के खिलाफ ठोस एक्शन
मेयर महेश कुमार ने एमसीडी के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को ठोस एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली में बिना लाइसेंस के चल रहे सभी स्पा सेंटर, ओयो होटल और अवैध रेस्त्रां की पहचान कर जल्द से जल्द उन पर कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि ये सभी अनधिकृत प्रतिष्ठान न केवल स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा कर रहे हैं, बल्कि निगम को राजस्व का भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
मेयर की सख्त हिदायत: अब नहीं चलेगा अवैध कारोबार
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस विषय पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मेयर के अलावा डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज, सदन के नेता मुकेश गोयल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी लल्लन राम वर्मा और एमसीडी के सभी 12 जोनों के डिप्टी स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) शामिल थे। बैठक के दौरान मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए और बिना लाइसेंस संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों को बंद किया जाए।
नगर निगम को हो रहा है भारी नुकसान
मेयर ने कहा कि दिल्ली में कई ऐसे प्रतिष्ठान हैं जो जरूरी लाइसेंस और मंजूरी लिए बिना ही संचालन कर रहे हैं। इससे न केवल सरकारी राजस्व की हानि हो रही है, बल्कि लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसे अवैध व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और एमसीडी का राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
मेयर ने यह भी स्पष्ट किया कि एमसीडी की प्राथमिकता दिल्ली के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना है, लेकिन अवैध व्यवसायों के कारण निगम की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि अनधिकृत स्पा, होटल और रेस्त्रां अक्सर लाइसेंस फीस और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं से बचते हैं, जिससे सरकारी खजाने पर असर पड़ता है। एमसीडी अब इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने जा रही है।
दिल्ली के नागरिकों को राहत
एमसीडी प्रशासन की इस सख्ती से आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है। अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटरों और होटल्स में कई अनैतिक गतिविधियां चलने की खबरें भी सामने आती रही हैं। ऐसे में निगम की यह कार्रवाई दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी हो सकती है। बयान में यह भी कहा गया कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली एमसीडी नागरिक सेवाओं में सुधार और निगम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में इस संबंध में और भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
जल्द होगी छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, एमसीडी की टीमें जल्द ही दिल्ली के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर सकती हैं। जिन भी प्रतिष्ठानों के पास वैध लाइसेंस नहीं होगा, उन्हें तत्काल प्रभाव से सील किया जा सकता है। इससे दिल्ली में अवैध व्यापार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।