करीब एक दशक बाद बदला जाएगा IIT Delhi का सिलेबस, एक्सपर्ट टीम का गठन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली एक दशक से अधिक समय के बाद अपने सभी पाठ्यक्रमों में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए तैयार है। संस्थान के नये निदेशक रंगन बनर्जी ने यह जानकारी दी। साक्षात्कार के दौरान बनर्जी ने बताया कि ज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है, ऐसे में पाठ्यक्रम में भी इस गति के साथ बदलाव लाने की आवश्यकता है इसलिए आईआईटी-दिल्ली ने सभी पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।

बनर्जी ने कहा कि इंजीनियरिंग संस्थान से लेकर पूर्ण विश्वविद्यालय बनने तक, आईआईटी संस्थानों में पिछले वर्षों में बदलाव आया है। बनर्जी ने कहा, ‘‘हम अपने पाठ्यक्रम की पूर्ण समीक्षा कर रहे हैं ताकि हम छात्रों के अनुभव को बेहतर कर सकें। यह कवायद एक दशक से अधिक समय के बाद की जा रही है। पिछले कई वर्षों में, पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ आईआईटी मुख्य रूप से स्नातक और इंजीनियरिंग संस्थानों से पूर्ण विश्वविद्यालयों में तब्दील होकर आगे बढ़ रहे हैं।''

बनर्जी ने कहा, ‘‘हम छात्रों के वास्तविक दुनिया से जुड़ने के लिए पाठ्यक्रम, चुनौतियों और अवसरों में सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं, और इसलिए एक पूर्ण सुधार की आवश्यकता है। उम्मीद है कि अगले साल हमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। अभी हम संकाय, छात्रों और पूर्व छात्रों के साथ व्यापक विचार-विमर्श कर रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News