अगर आपके फोन पर दिखें ये संकेत तो हो जाएं सावधान, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट; ऐसे करें बचाव
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके जेब में रखा यह स्मार्टफोन साइबर हमले का शिकार हो सकता है? इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला लगभग हर शख्स 'मालवेयर' शब्द से वाकिफ है। ये खतरनाक सॉफ्टवेयर न सिर्फ आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं, बल्कि आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं और आपको इसका एहसास भी नहीं होता। जानिए आप कैसे पहचान सकते हैं कि आपके फोन में मालवेयर है या नहीं...
ये लक्षण बता सकते हैं कि आपके फोन में है मालवेयर
- फोन की स्पीड स्लो होना
अगर आपका स्मार्टफोन पहले की तुलना में काफी स्लो हो गया है, या सामान्य ऐप्स भी क्रैश कर रही हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि कोई मालवेयर आपके डिवाइस के इंटरनल कंपोनेंट्स को प्रभावित कर रहा है।
- लगातार पॉप-अप एड्स आना
अगर आपके फोन की स्क्रीन पर बार-बार पॉप-अप विज्ञापन दिखाई दे रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। ये एड्स सामान्य नहीं होते। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन्हें क्लिक के आधार पर पैसे कमाने के लिए डिजाइन किया जाता है। साल 2023 में गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 60,000 ऐसी ऐप्स पाई गईं थी, जिनमें एडवेयर मौजूद था, जो फोन की स्पीड भी कम कर देता है।
- फोन का बार-बार ओवरहीट होना
सामान्य उपयोग में फोन अधिक गर्म नहीं होता। लेकिन अगर डिवाइस बिना किसी भारी इस्तेमाल के भी गर्म हो रहा है, तो यह किसी खतरनाक मालवेयर का संकेत हो सकता है। Loapi जैसे मालवेयर स्मार्टफोन को अत्यधिक ओवरलोड कर देते हैं, जिससे ओवरहीटिंग की समस्या होती है।
- बैटरी का तेजी से खत्म होना
क्या आपका फोन बिना ज्यादा इस्तेमाल किए ही तेजी से डिस्चार्ज हो जाता है? हो सकता है कि मालवेयर बैकग्राउंड में सक्रिय हो और बिना आपकी जानकारी के वीडियो या अन्य टास्क चला रहा हो। यह बैटरी की खपत बढ़ा देता है।
मालवेयर से कैसे बचें और कैसे हटाएं?
- सेफ मोड करें इनेबल
एंड्रॉयड डिवाइस में सेफ मोड ऑन करने से थर्ड पार्टी ऐप्स बंद हो जाती हैं और आप पहचान सकते हैं कि कौन सी ऐप गड़बड़ी कर रही है।
- एंटीवायरस ऐप का इस्तेमाल करें
किसी भरोसेमंद एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर से पूरे फोन को स्कैन करें। इससे छिपे हुए मालवेयर का पता चल सकता है।
- फैक्ट्री रिसेट आखिरी उपाय
यदि ऊपर दिए गए उपाय काम न करें, तो फोन को फैक्ट्री रिसेट करें। ध्यान रखें, ऐसा करने से पहले अपने सभी जरूरी डेटा का बैकअप जरूर लें।