अगर आप भी करती हैं Perfume का ज्यादा इस्तेमाल तो हो जाए सावधान! प्रेग्नेंसी में आ सकती है दिक्कत
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क. हम सभी चाहते हैं कि हम हमेशा अच्छे से महकें और पसीने की बदबू से दूर रहें। इसके लिए अक्सर लोग डियोड्रेंट, परफ्यूम या इत्र का इस्तेमाल करते हैं। यह आज के समय में एक आम ब्यूटी प्रोडक्ट बन चुका है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रोजाना परफ्यूम का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपकी सेहत पर गंभीर असर डाल सकता है?
परफ्यूम में मौजूद हानिकारक केमिकल्स
परफ्यूम को खुशबूदार बनाने के लिए इसमें कई प्रकार के रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें सबसे ज़्यादा चिंता की बात दो केमिकल्स थैलेट्स (Phthalates) और एंडोक्राइन डिसरप्टिंग केमिकल्स (Endocrine Disrupting Chemicals) हैं। थैलेट्स शरीर में हार्मोन संतुलन को बिगाड़ सकते हैं। वहीं एंडोक्राइन डिसरप्टिंग केमिकल्स हमारे हार्मोन्स को प्रभावित करते हैं और प्रजनन प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन रसायनों का असर पुरुषों और महिलाओं दोनों की फर्टिलिटी यानी संतान उत्पन्न करने की क्षमता पर पड़ता है।
फर्टिलिटी पर कैसे असर डालते हैं परफ्यूम?
पुरुषों में: थैलेट्स स्पर्म की गुणवत्ता को खराब कर सकते हैं, जिससे पिता बनने की संभावना कम हो सकती है।
महिलाओं में: इन केमिकल्स की वजह से अंडों (एग्स) की क्वालिटी पर असर पड़ता है और गर्भधारण में कठिनाई हो सकती है।
गर्भवती महिलाओं में: परफ्यूम से निकलने वाले केमिकल्स भ्रूण की ग्रोथ को प्रभावित कर सकते हैं।
नवजात शिशु: यदि जन्म के बाद बच्चे इन केमिकल्स के संपर्क में आते हैं तो उनकी शारीरिक और मानसिक वृद्धि में रुकावट आ सकती है।
अन्य साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
परफ्यूम के अधिक इस्तेमाल से सिर्फ फर्टिलिटी ही नहीं, बल्कि अन्य कई समस्याएं भी हो सकती हैं...
त्वचा पर एलर्जी और जलन
सांस की बीमारियों जैसे अस्थमा या ब्रोंकाइटिस को बढ़ावा देना
लगातार सिरदर्द या माइग्रेन
मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियां (Neurological disorders)
डॉक्टर्स की राय
दिल्ली स्थित इंटरनेशनल फर्टिलिटी सेंटर के CEO डॉ. सार्थक बख्शी का कहना है कि परफ्यूम आजकल की जीवनशैली का हिस्सा बन गया है, लेकिन लोग इसके दुष्प्रभावों को समझ नहीं पा रहे हैं। बार-बार और ज्यादा मात्रा में परफ्यूम का इस्तेमाल करने से शरीर के हार्मोनल सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है, जिससे प्रजनन संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं।
क्या करें? सुरक्षित रहने के उपाय
अगर आप परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें:
हल्के (mild) परफ्यूम का चुनाव करें।
नेचुरल या ऑर्गेनिक परफ्यूम का इस्तेमाल करें।
जरूरत से ज्यादा स्प्रे करने से बचें।
ऐसे परफ्यूम न चुनें जिनमें थैलेट्स या हार्मोन बिगाड़ने वाले केमिकल्स हों।