अगर इस ID से आए फ्रेंड रिक्वेस्ट तो हो जाएं सावधान, वर्ना हो सकता है लाखों का नुकसान
punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 12:09 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आधुनिक तकनीक के बढ़ते प्रयोग के साथ, साइबर ठगों का आपसी संबंध भी बढ़ता जा रहा है। इसी तकनीकी धारा का शिकार होने वाले एक युवक ने साइबर फ्रॉड के शिकार होने का मामला दर्ज कराया है, जिसमें उससे चालाकी से 3 लाख रुपये ठग लिए गए।
कहानी का आरंभ
22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर कमल नाम के एक शख्स को अंजली नाम की लड़की के अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इसके बाद विक्टिम की उस लड़की से चैट होने लगी, जो की असल में एक लड़का था। तकरीबन 5-7 दिन चैट होने के बाद महिला ने मिलने की बात कही और बताया कि वह एक हॉस्टल में रहती है।आरोपी ने कमल का फोन नम्बर मांगा और उसे बदरपुर बॉर्डर पर मिलने के लिए बुलाया। काफी इंतजार करने के बाद वह वहां नहीं पहुंची और कमल को फोन कर कहा की वह वापस जा रही है, आज नहीं मिल सकती।
ठगी की कहानी
उसी शाम कमल के पास एक फोन कॉल आया जिसमें आरोपी ने खुद को अंजली के हॉस्टल इंचार्जव बताया और कहा कि अंजली हॉस्टल से भाग कर तुमसे मिलने गई थी, लेकिन बीच रासते उसका मर्डर हो गया है और आरोप कमल पर लगाते हुए उससे 20 हजार रुपये मांगे।पीड़ित ने डरकर Paytm के माध्यम से 15,000 रुपये आरोपी को ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद 22 सितम्बर को आरोपी ने DSP राहुल बनकर एक फोन कॉल के माध्यम से उसे धमकी दी गई कि उस पर एक लड़की के मर्डर का आरोप लगाया। यह भी कहा कि अब उसे गिरफ्तार किया जाएगा। अगर बचना चाहते हो तो 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दो।
धोखाधड़ी का कैसे हुआ खुलासा
इसके बाद उसे कई धमकी भरे फोन आते रहे।लगातार धमकी भरे फोन कॉल्स की वजह से कमल को शक हुआ कि कहीं ये साइबर फ्रॉड तो नहीं है। पीड़ित ने तुरंत शिकायत पर Cyber NIT टीम ने जांच शुरू की। उनके काफी प्रयासों के बाद, आरोपी को गांव सुरजपुर, गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 2 मोबाइल, 3 सिम, HDFC डेबिट कार्ड, और 1,05,000 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई
यह मामला साइबर फ्रॉड की धाराओं में दर्ज किया गया है और आरोपी को उसके तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनजाने लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है, ताकि वे इस तरह की चालाकियों से बच सकें।