''अगर 2021 में समझौता हो जाता, तो अतुल आज जीवित होता'', अतुल सुभाष के पिता का छलका दर्द

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 07:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अतुल के पिता पवन मोदी ने दुख के साथ कहा कि अगर साल 2021 में ही उनके बेटे अतुल और बहू निकिता के बीच विवाद सुलझ गया होता, तो शायद आज उनका बेटा जिंदा होता। वे इस बात का मलाल महसूस कर रहे हैं कि उस समय हुए समझौते में हल निकाला जा सकता था। उनका कहना है कि पंकज ज्योति के घर समझौते की कोशिश की गई थी, लेकिन निकिता ने दहेज की मांग की और तलाक के बदले 20 लाख रुपये की मांग की थी।

2021 में हुआ था समझौता का प्रयास
पवन मोदी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि 2021 में पंकज ज्योति के घर पर एक समझौता हुआ था, जिसमें निकिता ने तलाक के बदले 20 लाख रुपये की मांग की थी। इस समझौते के तहत, निकिता ने एक लिस्ट दी थी, जिसमें दहेज में दी जाने वाली चीजों का उल्लेख था, जो आज भी उनके पास है।

अतुल के पिता ने बताई दुखद कहानी
अतुल के पिता पवन मोदी ने रोते हुए बताया कि 2021 में उनके परिवार और निकिता के परिवार के बीच समझौता हुआ था। वह समझौता हुआ था, जिसमें निकिता ने 20 लाख रुपये की मांग की थी, ताकि वह तलाक दे सके और उसका परिवार अलग हो सके। हालांकि, जब बात निकिता से हुई, तो उसने 50 लाख रुपये की मांग की थी और तलाक देने की बजाय मामला उलझा दिया था। पवन मोदी ने कहा कि उनका बेटा अतुल एक सरल आदमी था, जो निकिता के साथ सामंजस्य बनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन निकिता के परिवार की नीयत सही नहीं थी।

दहेज और तलाक की लड़ाई
अतुल के पिता का कहना है कि अगर 2021 में समझौता हो जाता, तो दोनों परिवारों में खुशी होती। लेकिन निकिता के परिवार की योजना अलग थी। उनका कहना था कि अतुल से व्यापार में नुकसान के नाम पर अधिक पैसे लेने की कोशिश की जा रही थी। पवन मोदी ने कहा कि वे लोग मेरे बेटे को एटीएम की तरह इस्तेमाल करना चाहते थे, और यही कारण था कि रिश्ते और विवाद खत्म नहीं हो पाए।

प्रधानमंत्री से मदद की गुहार
अतुल के पिता पवन मोदी ने अपने पोते को वापस दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा जिंदा होता तो वे अपनी बहू को समझा कर विवाह को सुलझा देते, और अब भी वे इस पूरे मामले को न्याय दिलवाने की उम्मीद कर रहे हैं।

अतुल की आत्महत्या की धमकी ने सबको चौंका दिया
एक बार जब अतुल ने जज से कहा था कि अगर निकिता को तीन करोड़ रुपये दे दिए जाएं तो वह आत्महत्या कर लेगा, तो जज ने हंसी मजाक में कहा था कि अगर वह इतने पैसे मांग रहे हैं, तो यह तो और भी चौंकाने वाली बात है। पवन मोदी ने बताया कि उस समय निकिता की मां ने भी कहा था कि, "तुमने अभी तक आत्महत्या क्यों नहीं की?" यह पूरी घटना अतुल के परिवार के लिए एक दर्दनाक सत्य बन चुकी है। पवन मोदी ने यह भी कहा कि अगर समझौता हो जाता तो उनका बेटा और बहू अब खुशहाल जीवन जी रहे होते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News