''लोकतंत्र नहीं होता तो केंद्र सरकार मुझे फांसी पर लटका चुकी होती'', जेल से बाहर आए सत्येंद्र जैन का बड़ा हमला
punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2024 - 01:20 PM (IST)
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। उन्होंने अपने रिहाई के बाद एक बयान दिया जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। सत्येंद्र जैन ने कहा, “अगर लोकतंत्र नहीं होता, तो केंद्र सरकार मुझे फांसी पर लटका चुकी होती।” उनका यह बयान इस बात को दर्शाता है कि उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधियों के चलते भारी दबाव का सामना करना पड़ा।
जेल में अनुभव
जैन ने अपनी जेल में बिताए दिनों के बारे में कहा कि वह लगभग मर ही गए थे। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ केस चलने का समय अब सात साल से अधिक हो गया है और अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल उन्हें, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना था।
#WATCH | AAP leader Satyender Jain says, "... Had there been no democracy, the central government would have hanged me by now... Arvind Kejriwal said that we will have to go to jail if we try to bring about a change... After going to jail, so many of our leaders always thought… pic.twitter.com/znrfbsGOOf
— ANI (@ANI) October 19, 2024
एकांत कारावास का दर्द
सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्हें महीनों तक एकांत में रखा गया और जेल में उनकी तबीयत काफी खराब हो गई। उनका वजन 40 किलो कम हो गया, लेकिन इस बारे में किसी को नहीं बताया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थिति के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं।
ब्रिटिश शासन की वापसी
सत्येंद्र जैन ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके साथ अत्याचार हुआ है। उन्होंने इस स्थिति को ब्रिटिश शासन की वापसी से तुलना की। जैन का आरोप है कि बीजेपी काम करने की बजाय लोगों को उनके कार्यों से रोकने में ज्यादा रुचि रखती है।
VIDEO | "Atrocity is being done... it appears that the British rule has returned. The governments should compete in working; however, BJP won't compete in doing work, they say we won't let you work. I was arrested as I made mohalla clinics, hospitals were being established,… pic.twitter.com/SW8amxWHsb
— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2024
परिवर्तन के लिए संघर्ष
सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि मोहल्ला क्लिनिक और अस्पतालों के निर्माण में प्रगति हो रही थी, और उन्हें केवल इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि सरकार अरविंद केजरीवाल द्वारा किए जा रहे सुधारों को रोकना चाहती थी। उन्होंने अंत में कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीतिक दलों को एक साथ मिलकर देश की भलाई के लिए काम करना चाहिए। सत्येंद्र जैन को हाल ही में दिल्ली की एक कोर्ट से जमानत मिली है, जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया।