'बैट से छक्का मार सकता हूं तो क्या मैं काट नहीं सकता', चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बोले जावेद मियांदाद (VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 05:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के करीब आते ही इस टूर्नामेंट से जुड़े विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं। इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होने वाला है, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान जाने को लेकर अनिच्छुक है। इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने एक विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में जावेद मियांदाद (Javed Miandad) पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए हैं और उनके हाथ में तलवार भी है। वह पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान सड़क पर खड़े होकर भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने पर भड़काऊ बयान देते हैं। मियांदाद ने कहा, "बैट से छक्का मार सकता हूं तो क्या मैं काट नहीं सकता?" इस बयान में उन्होंने तलवार का जिक्र किया, जिससे यह बयान और भी तीखा और विवादित हो गया। मियांदाद ने कश्मीर पर भी टिप्पणी की, जिससे भारतीय फैंस नाराज हो गए हैं।
Former Pakistani player Javed Miandad is waving a sword in the streets of Pakistan and saying that he will kill Hindus in Kashmir. In this way, from time to time, they will abuse India, threaten us, send terrorists, and hope that Indian cricket team will go to Pakistan to play… pic.twitter.com/mgdaK2TJJj
— Satya Prakash (@_SatyaPrakash08) November 12, 2024
क्रिकेट प्रशंसक जावेद मियांदाद से नाराज
यह वीडियो पाकिस्तान में भी विवाद का कारण बन गया है। कई पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक और मीडिया भी जावेद मियांदाद से नाराज हैं। उनका कहना है कि इस तरह के बयान पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं, खासकर जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। इस विवादित बयान के बाद अब देखना होगा कि पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट के संबंधों पर इसका क्या असर पड़ता है।