श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध बैग में मिला IED, सेना ने किया नष्ट
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 10:52 AM (IST)
नॅशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। टीसीपी पलहालन इलाके में एक संदिग्ध बैग मिला जिसके अंदर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) रखा हुआ था। इस खतरनाक वस्तु को बैग में छिपाकर आतंकवादी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे लेकिन सुरक्षाबलों की सूझबूझ और तत्परता से इस साजिश को नाकाम कर दिया गया।
सुरक्षाबलों ने किया त्वरित कार्रवाई
संदिग्ध बैग की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और बैग की तलाशी ली। बैग में आईईडी पाया गया जिसे तुरंत सुरक्षाबलों ने कब्जे में लिया। इसके बाद सेना ने इस खतरनाक विस्फोटक को नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों की इस तत्परता से एक बड़ी आतंकी घटना टल गई और कई जानें बच गईं।
आईईडी का नष्ट करना एक बड़ी सफलता
यह घटना जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की बढ़ी हुई चौकसी और तत्परता को दर्शाती है। आईईडी का नष्ट करना सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि यह विस्फोटक किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता था। आतंकवादी इस आईईडी को यहां छिपाकर नागरिकों और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों ने इसे नष्ट कर दिया।
जांच जारी
सुरक्षा बल अब इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह आईईडी किसके द्वारा लगाया गया था और इस साजिश में कौन लोग शामिल थे।
बता दें कि इस घटना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को एक बार फिर साबित किया है।