उड़ान योजना के तहत 78 नए मार्गों की हुई पहचान, नागर विनानन मंत्रालय से मिली मंजूरी

Monday, Sep 21, 2020 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने 78 नए रूटों पर उड़ान सेवा शुरू करने की अनुमति दी है। यह उड़ान 4.0 यानी उड़ान योजना का चौथा चरण है। नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि 'उड़ान 4.0 के पहले चरण के तहत 78 नए मार्गों की पहचान और अनुमोदन किया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, कार्यान्वयन एजेंसी, इन मार्गों को चयनित एयरलाइन ऑपरेटरों को देने की प्रक्रिया में हैं।


बतात चलें कि उड़ान के पहले तीन चरणों में आवंटित 688 मार्गों में से 274 पर विमान सेवा शुरू हो चुकी है। पहले चरण के 56, दूसरे चरण के 118 और तीसरे चरण के 100 मार्गों पर उड़ानें शुरू की गई हैं। मोदी सरकार ने छोटे और मंझोले शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए 'उड़े देश का आम नागरिक' (UDAN) नाम से क्षेत्रीय संपर्क योजना की शुरुआत की है। इसके तहत आवंटित रूटों पर फ्लाइट की 50 फीसदी सीटों का किराया, अधिकतम दूरी के अनुसार, सरकार तय करती है। इससे एयरलाइंस को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उसे प्रति सीट क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। 

 

Yaspal

Advertising