कोरोना पर पाना है काबू तो लगना चाहिए 6 से 8 हफ्ते का लॉकडाउन, ICMR हेड ने दिया सुझाव

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 02:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की दूसरी लहर भयंकर रूप लेती जा रही है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 6-8 हफ्ते का लॉकडाउन लगाना चाहिए। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि उन जिलों में सख्ती से लॉकडाउन और पाबंदियां लगनी चाहिएं जहां संक्रमित केस की पॉजिटिवी रेट 10% से ज्यादा है। वर्तमान में भारत के 718 जिलों में से तीन-चौथाई जगहों में कोरोना की संक्रमित दर 10% से ज्यादा है जिसमें नई दिल्ली, मुंबई जैसे प्रमुख शहरों के अलावा बेंगलुरु के टेक हब शामिल हैं।

 

डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाना जरूरी है। बता दें कि मोदी सरकार ने यह राज्यों पर छोड़ दिया है कि वे लॉकडाउन लगाना चाहते हैं या नहीं। देश कई राज्यों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू समेत तमाम पाबंदियां लगाई गई हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक समेत कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगी हुई हैं। हालांकि तमाम पाबंदियों के बावजूद कई राज्यों में अब भी कोरोना का संकट बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News