हनुमान चालीसा पढ़ अपना गम भूला रही IAS टीना डाबी, तलाक की अर्जी के बाद लिखा पहला पोस्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी की शादी की तरह तलाक भी खूब चर्चा में बना हुआ है। अपने बैच के IAS अतहर आमिर से शादी के दो साल बाद अलग होने जा रही टीना डाबी ने इस मामले में पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडया में एक पोस्ट जारी कर बताया कि वह किस तरह अपने जीवन में पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हैं। 

PunjabKesari

पोस्ट में कई किताबों  का जिक्र 
टीना डाबी ने अपने  इंस्टाग्राम पोस्ट में हाल में पढ़ी गई किताबों का जिक्र किया है। उन्हाेंने लिखा कि काफी समय बाद मेरा पोस्ट है। मैंने पिछले कुछ महीनों में बहुत सारी किताबें पढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्हे दुनिया में नेगेटिविटी का अनुभव होता है, तब मैं हनुमान चालीसा पढ़ती हैं। इस पोस्ट में टीना ने देवदत्त पटनायक लिखित किताब 'मेरी हनुमान चालीसा' भी शेयर की है। 

PunjabKesari

लोगों से मांगे सजेशन
अपने पोस्ट में टीना ने'ए जेंटलमैन इन मॉस्को बुक' का जिक्र करते हुए कहा कि इस किताब ने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया। उन्होंने बताया कि इन किताब को पढ़ने के बाद  मैंने अपने विचारों के साथ किताब के सबसे अच्छे अंशों को एक पन्ने पर लिखा है। उम्मीद करती हूं आप सब इसे पढ़ने में उतना ही आनंद लेंगे, जितना मैंने लिया। टीना डाबी ने पुस्तकों को लेकर लोगों से रिव्यू और सजेशन भी मांगे हैं।

PunjabKesari

2018 में टीना और अतहर ने रचाई थी शादी 
बता दें कि IAS टॉपर टीना डाबी और उनके पति अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में म्यूचअल तौर पर तलाक की अर्जी दायर कर दी है। अर्ज़ी में कहा गया कि हम आगे साथ नहीं रह सकते। ऐसे में कोर्ट हमारी शादी को शून्य घोषित करें। दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में टीना -संयुक्त शासन सचिव वित्त ( कर) विभाग जयपुर में संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर कार्यरत हैं। 2018 में दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी। टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं. कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी थी। 

PunjabKesari

दोनों की शादी का हुआ था विरोध 
टीना ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने बताया था कि 'मैं अपनी शादी के बारे में आप लोगों से बात करना चाहती हूं। अतहर और मैंने 20 मार्च को जयपुर में कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के सामने शादी रचा ली थी। शादी के बाद टीना और अतहर ने दो बार रिसेप्शन किया था, एक कश्मीर में और दूसरा दिल्ली में।  टीना हिंदू हैं और अतहर मुस्लिम, एेसे में उनकी शादी का भी खूब विरोध हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News