VIDEO: 13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से शादी रचा बेहद खुश दिखीं IAS टीना डाबी, शादी में जमकर किया डांस
punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: IAS टीना डाबी पिछले दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर खुब सुर्खियों में थीं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की कई तस्वीरें वायरल भी हुई जिसमें वह बौद्ध धर्म के अनुसार डाॅ. प्रदीप गवांडे के साथ सात फेरे ले रही हैं। इस बीच टीना की IAS बहन रिया डाबी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें टीना की शादी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी की झलक दिखाई दी। वीडियो में टीना अपनी बहन और दोस्तों के साथ डांस करते हुए भी नजर आई।
इससे पहले भी रिया डाबी ने टीना और प्रदीप की शादी से सगाई तक की फोटो भी शेयर की थी जो काफी वायरल हुई। वहीं अब शेयर किए गए इस नए वीडियो में संगीत के दौरान टीना डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं, टीना के साथ बहन रिया और उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं।
रिया द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में टीना वाइट साड़ी के साथ लाइट गोल्ड ज्वैलरी में नजर आ रही हैं। उनके साथ प्रदीप गवांडे भी सफेद कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि टीना और प्रदीप ने बेहद ही साधारण शादी की हालांकि शादी की रिसेप्शन काफी शानदार थी। शादी के बाद कपल ने जयपुर के आलीशान होटल में रिसेप्शन दिया।
बता दें कि साल 2015 की UPSC टॉपर और IAS टीना डाबी की ये दूसरी शादी है जबकि 13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे की यह पहली शादी है। उन्होंने 20 अप्रैल को जयपुर के एक पांच सितारा होटल में प्रदीप से शादी रचाई। इससे पहले टीना की शादी IAS अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन जल्द ही दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।