IAF का ट्रेनी विमान किरण कर्नाटक में क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकले

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश होने की खबर है। राहत की बात यह है कि पायलट सुरक्षित है। भारतीय वायुसेना ने खुद ट्वीट कर ट्रेनी विमान किरण के क्रैश होने की खबर दी है।

 

वायुसेना ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान से दोनों विमान चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए. फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News