Agneepath scheme: वायुसेना में भर्ती के लिए 3 दिन में 56,960 रजिस्ट्रेशन...5 जुलाई को बंद होगा पंजीकरण

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत रविवार तक 56,960 आवेदन प्राप्त हुए। इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया इसके खिलाफ कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन के एक हफ्ते बाद शुक्रवार को शुरू हुई थी। वायुसेना ने रविवार को ट्वीट किया कि 56,960! यह अग्निपथ भर्ती आवेदन प्रक्रिया के जवाब में वैबसाइट पर भविष्य के अग्निपथ से अब तक प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या है।

 

पंजीकरण 5 जुलाई को बंद हो जाएगा।’’ 14 जून को अग्निपथ योजना पेश करते हुए, सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को 4 साल के कार्यकाल के लिए भर्ती किया जाएगा जिनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा। देश के कई हिस्सों में इस योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News