‘पति को तलाक दिए बिना दामाद के साथ रहना चाहती हूं...’ सास का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अलीगढ़ में सास और दामाद की प्रेम कहानी हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां पर बेटी की शादी की तैयारियों के बीच, शादी से ठीक 9 दिन पहले, दुल्हन की माँ अनीता देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ भाग। बेटी की शादी वाले दिन पुलिस ने दामाद और सास की जोड़ी को ढूंढ निकाला। उनके सामने आने के बाद कई हैरानीजनक खुलासे हो रहे हैं।    

पति को तलाक दिए बिना भी राहुल के साथ रहने की ज़िद

वन स्टॉप सेंटर में पुलिस से बातचीत के दौरान, सास अनीता देवी लगातार यही कह रही थी कि उसे अपने पति के पास नहीं जाना। वो उससे तंग आ चुकी थीं और इसीलिए वह राहुल के साथ भाग गई थीं। अनीता देवी ने कहा कि वो राहुल को अपना पति मानती है और उससे शादी करना चाहती है। उसने काफी दृढ़ता से कहा कि वो राहुल से शादी के बिना भी उसके साथ रहना चाहती है।

PunjabKesari

दामाद भी चाहता है सास का साथ-

मडराक थाने में पुलिस की पूछताछ के दौरान दामाद राहुल ने भी सास के साथ शादी करने की अपनी रजामंदी जाहिर की है। राहुल का कहना है कि सब कुछ उनकी सास पर निर्भर करता है। अगर वह चाहेंगी, तो वह उनसे शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जैसा उनकी सास कहेंगी, वैसा ही होगा, और उनकी एकमात्र शर्त यही है कि हर चीज में उनकी मर्जी शामिल होनी चाहिए।

राहुल ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपनी सास के साथ ही रहना चाहते हैं और उनके लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी नीयत कभी नहीं डोली और उन्होंने तो सिर्फ हमदर्द बनकर अपनी सास की मदद करने की कोशिश की थी, क्योंकि उनके घर वाले उन्हें परेशान करते थे। शादी के सवाल पर राहुल ने कहा कि वह उन्हें अपनी पत्नी बनाने के लिए भी तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News