भाजपा का दूसरा नाम ‘पेपर चोर'', उत्तराखंड के युवाओं के साथ मजबूती से खड़ा हूं: राहुल

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की परीक्षा के कथित पेपर लीक को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दूसरा नाम ‘पेपर चोर' है। उन्होंने कहा कि वह इस लड़ाई में उत्तराखंड के युवाओं के साथ मजबूती से खड़े हैं। राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आज भाजपा का दूसरा नाम है - पेपर चोर। देशभर में बार-बार होने वाले पेपर लीक ने करोड़ों मेहनती युवाओं की ज़िंदगी और सपनों को तबाह कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बिहार में पीएम मोदी का संदेश- महिलाओं को सुनिश्चित करना होगा कि राजद और उसके सहयोगी कभी सत्ता में न लौटें

 

उत्तराखंड का उत्तराखंड एसएससी पेपर लीक इसका ताज़ा उदाहरण है। लाखों युवाओं ने दिन-रात मेहनत की, लेकिन भाजपा ने चोरी से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम लगातार मांग कर रहे हैं कि पेपर लीक रोकने के लिए मज़बूत और पारदर्शी सिस्टम बनाया जाए। लेकिन मोदी सरकार इस पर आंखें मूंदकर बैठी है, क्योंकि उन्हें युवाओं की बेरोज़गारी की नहीं, बल्कि अपनी सत्ता की चिंता है।'' राहुल गांधी ने कहा,‘‘बेरोज़गारी आज देश की सबसे बड़ी समस्या है और यह सीधे तौर पर वोट चोरी से जुड़ी है।

ये भी पढे़ं- 2025 Report : भारत में बेटों से ज्यादा गोद लीं गईं बेटियां, लेकिन लड़कियों की कम उम्र में शादी करने का ग्राफ गिरा

 

पेपर चोरों को पता है, अगर युवाओं को रोज़गार नहीं भी मिलेगा, तो भी वे चुनाव में वोट चोरी करके सत्ता में बने रहेंगे।'' उनका कहना था, ‘‘युवा सड़कों पर हैं और नारा दे रहे हैं - ‘पेपर चोर, गद्दी छोड़।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ़ युवाओं की नौकरी की लड़ाई नहीं है, यह न्याय और लोकतंत्र की लड़ाई है। मैं हर छात्र और युवा के साथ इस न्याय की लड़ाई में मजबूती से खड़ा हूं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News