‘‘मैं यहां लोगों की सेवा करने आया हूं, पैसा कमाने नहीं'''': रैली में बोले एक्टर विजय
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 12:27 AM (IST)

नेशनल डेस्कः अभिनेता से नेता बने विजय ने शनिवार रात कहा कि वह राजनीति में केवल लोगों की सेवा करने के इरादे से आए हैं, धन कमाने के लिए नहीं। विजय ने कहा कि उनका उद्देश्य तमिलनाडु को भ्रष्टाचार से मुक्त करना तथा विवेकपूर्ण शासन प्रदान करना है।
यहां एक रैली संबोधित करते हुए तमिलगा वेत्री कषगम के प्रमुख विजय ने कहा, ‘‘पैसे को लेकर क्या बड़ी बात है? मैंने इसे काफी देख लिया है। क्या मुझे पैसा कमाने के लिए राजनीति में आना चाहिए? कोई जरूरत नहीं है। आपकी सेवा के अलावा मेरा कोई और उद्देश्य नहीं है।''
तमिलनाडु में एक विकल्प के रूप में उभरने के लिए संघर्ष कर रहे तमिला वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और एक्टर विजय ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और परिसीमन को लेकर केंद्र पर हमला बोला। टीवीके के साथ आगामी तमिलनाडु चुनावों में पदार्पण कर रहे विजय ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ हत्या के समान होगा, जबकि परिसीमन विपक्षी दलों का नाश करेगा।
केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम गायब होना “वोटों की चोरी” से कम नहीं है। केंद्र का एजेंडा सभी राज्य सरकारों को बर्खास्त करके पूरे देश में एक साथ चुनाव कराना है।