''शेखी नहीं बघारता, अगर मेरे हाथ होता कांग्रेस नेतृत्व तो''...बोले शशि थरूर
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा के सदस्य शशि थरूर ने ‘‘विपक्ष में एकता की हालिया लहर'' का स्वागत करते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस अन्य दलों के लिए ‘‘वास्तविक केंद्र बिंदु'' रहेगी, लेकिन यदि वह पार्टी नेतृत्व में होते, तो इस बात को लेकर ‘‘शेखी बघारने'' के बजाए किसी छोटे दल को 2024 के आम चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी गठबंधन के संयोजक की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते।
थरूर ने एक साक्षात्कार में कहा कि 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने की घटना ने ‘‘विपक्षी एकता की आश्चर्यजनक लहर'' पैदा कर दी है और कई विपक्षी दलों को इस सूक्ति की अहमियत समझ में आने लगी है कि ‘‘एकता हमें मजबूत बनाती है और फूट हमें कमजोर करती है।''
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि अधिकतर विपक्षी दलों को एकजुट होने के लिए नया कारण मिल गया और उन्होंने एक-दूसरे के वोट काटना बंद कर दिया, तो भाजपा के लिए 2024 के चुनाव में बहुमत हासिल करना बहुत मुश्किल हो सकता है। राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने का ‘संज्ञान लेने के लिए' जर्मनी को धन्यवाद देने संबंधी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा कि वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता को ऐसा नहीं कहने की सलाह देते।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Ashadha मास के शुरू होते ही सो जाते हैं सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु! ना कराएं शादी जैसे शुभ कार्य

Recommended News

आखिर क्यों कहते हैं भगवान विष्णु को नारायण? पौराणिक कथा सुन रह जाएंगे हैरान

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर