मैं कश्मीर की स्थिति पर अपने बयान को लेकर अडिग हूं : शेहला रशीद

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली/श्रीनगर : जेएनयू की छात्रा और तथाकथित राजनीतिक कार्यकर्ता शेहला रशीद ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कथित तौर पर मानवाधिकार हनन हो रहा है और वह अपने इस बयान को लेकर अडिग है। इस मामले में उनकी कुछ पत्रकारों के साथ कहासुनी भी हो गई। अगस्त 18 को शेहला ने दावा किया था भारतीय सेना ने लोगों को उठाया, उनके घरों पर रेड डाली और लोगों को प्रताडि़त किया।


शेहला से जब इस बारे में प्रश्र किया गया कि उनके विवादित बयान का सबूत क्या है तो उन्होंने कहा कि जब आर्मी जांच करेगी तो मैं सबूत भी दूंगी। मैने बयान दिया है और क्या आर्मी जांच करेगी। उसने कहा , मैने जो कहा वो सच के आधार पर है। मेरी कश्मीर के लोगों से बात हुई है और उनके पास झूठ बोलने का कोई कारण नहीं है। शेहला ने कहा कि लोगों के पास गैस सिलेंडर नहीं हैं खाना पकाने को। जेएनयू की पूर्व उप प्रधान ने कहा कि  आर्मी जांच तो करे, सबूत भी दे दिये जाएंगे। मुझे आश्वस्त किया जाए कि दोषियों को सजा होगी।
   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News