AAP से इस्तीफे पर आशीष खेतान की सफाई, कहा- मैं राजनीति में सक्रिय नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 09:10 AM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने अपनी इस्तीफे की खबरों पर सफाई देते हुए ट्वीट किया कि मैं पूरी तरह वकालत में जुटा हूं और फिलहाल किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हूं, बाकी सबकुछ अटकलें हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही खबरें आई थीं कि आशुतोष के बाद आशीष ने भी आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है।

PunjabKesari
खेतान ने आप से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन खेतान ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हैं, बाकि सब अटकले ही हैं। आशीष खेतान को केजरीवाल का विश्वासपात्र माना जाता है। खेतान ने 2014 के लोकसभा चुनाव में आप के ही टिकट पर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि केजरीवाल ने अब तक उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है और आप अपने नेता को मनाने में जुटी है। वहीं पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास भी काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वे आए दिन अपनी कविताओं के जरिए केजरीवाल पर परोक्ष रूप से तंज कसते रहते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News