''मैं तो HIV पॉजिटिव हूं, सरस्वती मेरी बेटी जैसी थी'' महिला के टुकड़ें कुकर में उबाल कुत्तों को खिलाने वाले आरोपी का दावा

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 10:07 AM (IST)

महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक फ्लैट से एक महिला टुकड़ों में मिली लाश के बाद आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है।  पुलिस ने बताया कि ठाणे के मीरा भायंदर इलाके में एक इमारत के 7वें फ्लोर पर एक फ्लैट में 36-वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ था, जिसके कई टुकड़े किए गए थे और इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला गया था। 

वहीं पुछताछ में आरोपी साने ने बताया कि वह HIV पॉजिटिव है और उसने कभी सरस्वती के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। उसने कहा सरस्वती के साथ संबंध ना बनाने का एक और कारण था कि वो उसकी बेटी की तरह थी।  अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कहा है कि उसकी लिव इन पार्टनर सरस्वती ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी। उसके आत्महत्या करने के बाद उसे लगातार ये डर सता रहा था कि अब इस मामले में पुलिस उसी पर ही केस दर्ज करेगी।इसी कारण उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर दिए। 

आरोपी ने खुद को बताया HIV पॉजिटिव
आरोपी साने ने पुलिस को बताया कि 2008 में उसे पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव है, तब से वह दवा पर है. उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि बहुत समय पहले एक दुर्घटना में साने बुरी तरह घायल हो गया था उस दौरान संक्रमित ब्लड के उपयोग के कारण उसे यह बीमारी हुई है।

पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था आरोपी
वहीं पड़ोसियों ने बताया कि पीड़िता सरस्वती वैद्य, मनोज साने (56) नामक व्यक्ति के साथ ‘लिव-इन' में रहती थी। उसने बताया कि ये दोनों पिछले तीन साल से इस फ्लैट में रह रहे थे।  पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था और उसने ऐसा पहले कभी नहीं किया था। नया नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को स्थानीय निवासियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी थी। 

उन्होंने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और वहां महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे कई टुकड़ों में काटा गया था। उन्होंने बताया कि बाद में महिला की पहचान वैद्य के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराध के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल सका है।

दरवाजा तोड़ा तो दंग रह गए पुलिस
 एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पड़ोसी के अनुसार बुधवार को साने के फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने बताया कि बदबू के बारे में पड़ोसी द्वारा पूछे जाने पर साने घबरा गया। अधिकारी ने बताया कि साने फिर एक काला बोरा लेकर बाहर निकला और पड़ोसी से कहा कि वह रात 10.30 बजे तक वापस आ जायेगा। उन्होंने बताया कि हालांकि, पड़ोसियों को लगा कि कुछ गड़बड़ है और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि साने फ्लैट में था और उसमें दुर्गंध आ रही थी। 

उन्होंने बताया कि एक कमरे में उन्हें एक प्लास्टिक बैग और खून से सनी आरी मिली, लेकिन रसोईघर में घुसते ही पुलिसकर्मी दंग रह गये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रसोई में, पुलिस को प्रेशर कुकर में उबला हुआ मानव मांस और महिला के बाल फर्श पर पड़े मिले। उन्होंने बताया कि आधी जली हड्डियां और मांस बाल्टियों और टब में था। 

3 दिनों से लगा रहा था शव को ठिकाने
पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि ये दोनों ज्यादा किसी से मतलब नहीं रखते थे और उन्होंने उन्हें कभी लड़ते हुए भी नहीं देखा था।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने  बताया कि संभवत: साने ने चार जून को वैद्य की हत्या कर दी थी और वह शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था। 

मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस के डीसीपी-जोन (प्रथम) जयंत बाजबले ने कहा कि शरीर के अंगों के नमूने मुंबई के जेजे अस्पताल में फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।  

गौरतलब है कि श्रद्धा वालकर की पिछले साल 18 मई को उसके ‘लिव-इन पार्टनर' आफताब पूनावाला ने कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने शव के कई टुकड़े कर उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास में लगभग तीन सप्ताह तक रेफ्रीजरेटर में रखा था और धीरे-धीरे उन्हें ठिकाने लगाया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News