Auto Expo 2025 में Hyundai ने अपनी नई MPV से उठाया पर्दा, 11 लोग एक साथ कर सकते हैं सफर

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 10:36 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Auto Expo 2025 में Hyundai ने अपनी नई MPV Staria से पर्दा उठा दिया है। पहली बार Hyundai Staria को भारत में दिखाया गया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें एक साथ 11 लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं। इसमें चार पंक्तियों में बैठने की व्यवस्था है। आइए जानते हैं Hyundai Staria के बारे में...


डिजाइन

PunjabKesari
इस गाड़ी में LED DRL स्ट्रिप सामने की तरफ चौड़ाई में दी गई है, जो इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देती है। बंपर पर बड़ी ग्रिल और पिक्सेलेटेड पैटर्न हेडलाइट्स शामिल हैं।इसके विंडो पैनल बड़े और चौड़े हैं, जिससे अंदर से बाहर का नज़ारा साफ दिखता है। इसमें स्लाइडिंग रियर डोर दिए गए हैं, जो Kia Carnival की तरह ही हैं। पीछे की तरफ वर्टिकल स्टैक्ड टेल लाइट्स दी गई हैं।


इंजन

PunjabKesari
ग्लोबल लेवल पर Hyundai Staria को टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन में पेश किया जाता है। ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किए गए मॉडल में 3.5-लीटर V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 272 hp की पावर और 331 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो फ्रंट व्हील ड्राइव प्रदान करता है।


फीचर्स

PunjabKesari
इस MPV में 10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, BOSE साउंड सिस्टम, 7 एयरबैग्स, रिवर्सिंग कैमरा और ADAS फीचर्स दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News