Hyundai Exter की डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतजार, कंपनी ने जारी किया वेटिंग पीरियड

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 10:22 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Hyundai Exter पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुई थी। इस गाड़ी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अगर भी यह गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए आपको 4 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। 


वेटिंग पीरियड

PunjabKesari
Hyundai Exter का औसतन वेटिंग पीरियड 3.5 महीना है। जैसे- हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, कोलकाता, ठाणे, गाजियाबाद, कोयम्बटूर, और नोएडा में इस कार को पाने के लिए ग्राहकों को 4 महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
Hyundai Exter में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 69hp की पावर और 95.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प मिलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News