8.38 लाख रुपये में लॉन्च हुआ हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 01:55 PM (IST)
ऑटो डेस्क: Hyundai ने एक्सटर नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे 8.38 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। इस स्पेशल एडिशन में कई सारे स्टाइलिंग अपडेट्स दिए गए हैं। इसे देश में एक्सटर के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर लॉन्च किया गया है।
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन-
एक्सटर नाइट एडिशन SX and SX(O) कनेक्ट वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें कई सारे एक्सटीरियर अपडेट्स दिए हैं। इन बदलावों में ब्लैक पेंटेड साइड-सिल गार्निश, फ्रंट बम्पर और टेलगेट पर लाल एक्सेंट, रेड ब्रेक कैलीपर्स, ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, SX(O) कनेक्ट पर काले मिश्र धातु के पहिये, काले हुंडई और एक्सटर बैज दिया है।
कलर ऑप्शन-
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन को 2 नए रंग ऑप्शन - एबिस ब्लैक और शैडो ग्रे - में लाया गया है। इसके अलावा यह अन्य रंगों में स्टारी नाइट, एटलस व्हाइट और रेंजर खाकी शामिल हैं। शैडो ग्रे और रेंजर खाकी को काली छत के साथ डुअल-टोन में भी अलेवेबल है।
पावरट्रेन-
एक्सटर नाइट एडिशन में मानक एसयूवी के रूप में 83hp, 114Nm 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन को बरकरार रखता है जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दोनों के साथ हो सकता है।
राइवल्स-
हुंडई एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, मारुति फ्रोंक्स, टोयोटा टैसर, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर से है।