FY25 में Hyundai की शानदार बिक्री, टाटा और महिंद्रा को पछाड़ हासिल किया 2 स्थान

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 11:44 AM (IST)

ऑटो डेस्क. हुंडई मोटर इंडिया ने FY25 में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा को पीछे छोड़ते हुए देश में दूसरे सबसे बड़े पैसेंजर व्हीकल (PV) निर्माता के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी। FY25 में हुंडई ने घरेलू बाजार में कुल 5,98,666 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं टाटा ने 5,53,585 यूनिट्स और महिंद्रा ने 5,51,487 यूनिट्स की बिक्री की।

PunjabKesari

FY25 घरेलू बिक्रीHyund

ai - 5,98,666 यूनिट्स

Tata - 5,53,585 यूनिट्स

Mahindra - 5,51,487 यूनिट्स

Hyundai के अनुसार, FY25 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 68.5% योगदान SUVs का था। हुंडई की SUV लाइनअप में Exter, Venue, Creta, Alcazar और Tucson जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने FY25 में 1,63,386 यूनिट्स का निर्यात किया, जिससे भारत को हुंडई मोटर कंपनी का ग्लोबल निर्यात केंद्र बनने में मदद मिली।

PunjabKesari

हुंडई के Whole-time Director और Chief Operating Officer तरुण गर्ग ने कहा, "भारत में अपनी स्थिति को और मजबूत करते हुए हुंडई ने FY25 में दूसरे सबसे बड़े PV ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) के रूप में अपनी रीन को बनाए रखा। यह हमारे ग्राहकों के अटूट विश्वास का परिणाम है। हमारी SUV लाइनअप इस वित्तीय वर्ष में और भी मजबूत हुई, जिसमें Hyundai Creta Electric और नई Hyundai Alcazar की लॉन्च शामिल है।"

PunjabKesari

गर्ग ने यह भी बताया कि हुंडई ने घरेलू और निर्यात दोनों मिलाकर 25,00,000 SUV की बिक्री और 15,00,000 Creta की बिक्री का मिलियन माइलस्टोन पार किया है। FY24 में हुंडई ने घरेलू बाजार में 6,14,721 यूनिट्स की बिक्री की थी और 1,63,155 यूनिट्स का निर्यात किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News